बेगूसराय। मटिहानी थाना क्षेत्र के चकोर में मिनी अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन होने के बाद एसपी योगेन्द्र कुमार ने आज उक्त गांव का दौरा किया तथा लोगों से पूछताछ एवं कई घरों की तलाशी ली। एसपी के साथ सदर डीएसपी अमित कुमार एवं अन्य पदाधिकारी भी थे।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि मटिहानी थाना क्षेत्र के चकोर गांव में पूरे टीम के साथ पंहुचा कर जांच पड़ताल किया गया है। कल एक रैकेट का पर्दाफाश हुआ, जहां एक व्यक्ति अपने घर में फैक्ट्री लगाकर नकली शराब बना रहा था। पुलिस की छापेमारी में कई बोतल, रैपर, लिक्विड एवं केमिकल्स बरामद हुए हैं।
एसपी ने बताया कि जिसका घर था, उसकी गिरफ़्तारी हो गई है। पूछताछ में जानकारी मिली है कि गंडोरी नामक अपराधी की देखरेख में नकली शराब बन रहा था। उसके घर में छापामारी की गई है, अभी घर छोड़कर सभी फरार है। आरोपी के घर एवं जमीन सीज किए जाएंगे, आर्थिक जांच भी चल रही है सभी आरोपी के खिलाफ छापेमारी जारी है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को मटिहानी थाना क्षेत्र के चकोर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा किया था। मौके से भारी मात्रा में उपकरण शराब बनाने के पदार्थ सहित रेपर बरामद किए गए थे। इस दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया। जबकि, आज जनवरी पासवान के घर की तलाशी में पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा, सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं।