दुमका। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सगरभंगा गांव के समीप मंगलवार की शाम करीब पांच बजे बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से 22 साल के मुर्गा व्यवसायी विजय मंडल की मौत हो गई। मृतक सगरभंगा गांव का रहने वाला था और मुर्गा लेकर रसिकपुर आ रहा था। हादसे के विरोध में नाराज ग्रामीणों ने गांदो के समीप ग्रामीण पथ को जाम कर दिया। दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों का गुस्सा शांत कराकर शव कब्जे में लिया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
हटिया होने की वजह से विजय बाइक से मुर्गा लेकर बचने के लिए आ रहा था। गांव से निकलते सामने से बालू लेकर तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने सीधी ठोकर मार दी। मौके पर ही विजय की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। इससे नाराज लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर मार्ग जाम कर दिया। सूचना मिलने पर एसआई वृंदावन सरदार मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराकर समुचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया।