WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। राज इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली का त्योहार धूम धाम से मनाया गया। जहां बच्चों ने रंगोलियां बनाई एवं फूलझड़ियां छोड़ी। इस अवसर पर नर्सरी से लेकर कक्षा सप्तम तक के छात्रों ने मोमबत्तियों के दिया बनाया। वहीं चेयरमैन राम लखन सिंह एवं सी.इ.ओ. एके लाल ने दीप प्रजव्लन कर समारोह का शुभ प्रारम्भ किया। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा सप्तम के छात्रों ने भाग लिया तथा कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा युकेजी के छात्रों ने फैंसी ड्रेस कम्पटीशन में भाग लिया। बच्चों ने वेस्ट मटेरियल, कॉटन, लकड़ी का बुरादा, चावल, फूल से रंगोली बनाई।
इस मौके पर बच्चों ने निर्त्य कला एवं नाट्य कला के जरिए सम्पूर्ण राम लीला को प्रदर्शित किया, जिसे विद्यालय के सचिव एवं सभी शिक्षकों ने सराहा। मौके पर श्रुति, पूजा, इक़बाल, अनीता, प्रीति, करिश्मा, इंदू आदि मौजूद थे।