झुमरीतिलैया (कोडरमा)। जिला फुटबाॅल एसोसिएशन और टीम जेजे के संयुक्त तत्वाधान में जिला फुटबाॅल लीग का फाइनल मैच झुमरीतिलैया स्थित सीएच हाई स्कूल खेल मैदान में वाईबीसी बनाम आजाद क्लब गुमो के बीच खेला गया। जहां निर्धारित 30-30 मिनट के रोमांचक मैच में वाईबीसी ने गुमो की टीम को 2-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। वहीं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि टीम जेजे के सुप्रीमो जुगनू जयंत सिन्हा एवं विशिष्ठ अतिथि बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया।
इस दौरान सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले पांच लोगों कमल दरुका, मनोज दांगी, चंद्रिका प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, अनिता कुमारी तथा पांच पूर्व फुटबाॅलर जिसमें सुनील सिन्हा, उतम दास पाल, लालजी राणा, नवल किशोर यादव व ताहिर हुसैन का नाम शामिल हैं। वहीं मुख्य अतिथि जुगनू जयंत सिन्हा ने कहा कि जिले में फुटबाॅल खिलाड़ियों की कमी नहीं है, उन्हें सजाने और संवारने की आवश्यकता है। वहीं शालिनी गुप्ता तथा अन्य अतिथियों ने कहा कि जिले में फुटबाॅल लीग का होना यहां के खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य को आगाज दिया है।
वहीं फुटबाॅल एसोसिएशन के अध्यक्ष असद खान तथा सचिव नवनीत ओझा ने कहा कि जिलें में फुटबाॅल खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। मौके पर उत्तम दास पाल, राजेंद्र जायसवाल, लक्ष्मण यादव, डाॅ. नरेश पंडित, सुनील सिन्हा, विनोद विश्वकर्मा, कमल दरुका, मनोज दांगी, पिपराडीह के पूर्व धीरज कुमार, युवा नेता उमेश यादव, अरूण यादव, राजीव रंजन शुक्ला, सुरेंद्र यादव, भारत बक्शी, रोहित कुमार रघु, शोलू सिन्हा, पप्पू पांडेय, प्रमोद सिन्हा, संतोष साव, सद्दाम अंसारी, रवि पासवान सहित कई लोग मौजूद थे।