भंडरा । प्रखंड के नंदनी डैम में डूबने से एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर गांव में मातम पसर गया। घटना बुधवार सुबह आठ बजे की है। जानकारी के अनुसार कचमची गांव के स्व मंगला महतो के 70 वर्षीय पुत्र अनु महतो अपने भैसो को नहलाने के लिए नंदनी डैम गया था । मवेशियों को नहलाने के क्रम मे अनु महतो गहरे पानी की ओर चला गया और इसी कारण वह डैम मे डूब गया । गांव के लोग डैम के किनारे पहुंचते, तब तक काफी देर हो चुकी थी। लोगों ने मिलजुल कर वृद्ध अनु के शव को पानी से बाहर निकाला। बता दें कि अनु महतो अत्यंत ही गरीब हैं। वह खेती बाड़ी कर अपना गुजर बसर करते था। अनु के तीन बेटे दूसरे प्रदेश मे काम कर अपना भरण पोषण करते है ।
फिलहाल अनु के बेटे गांव मे हि है । घटना की सूचना मिलते ही अनु के परिजन काम को छोड़कर डैम पहुंचे। और अनु के शव पर दहाड़े मार कर रोने लगे। अनु के मौत की खबर से पूरा इलाका गम में डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया टेले उरांव कचमची पहुंचे और मृतक के परिवार ढांढस बढ़ाया और सरकारी लाभ दिलाने मे हर सम्भव मदद करने भरोसा दिलाया। इधर सूचना मिलने के बाद पहुंची भंडरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज कर अग्ररत करवाई मे जुट गई है ।