रांची। रांची में डोरंडा राजेंद्र चौक में चल रहे फ्लाईओवर निर्माण को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। बुधवार रात 11 बजे से 31 दिसम्बर तक मेन रोड ओवर ब्रिज पर परिचालन बाधित रहेगा।
इस संबंध में ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने बुधवार रात आदेश जारी किया है। यह बदलाव फ्लाई ओवर निर्माण कार्य को लेकर किया गया है। पथ निर्माण विभाग की ओर से किए गये अनुरोध को ध्यान में रखते हुए 29 नवंबर से 31 दिसम्बर तक राजेन्द्र चौक में चल रहे फ्लाई ओवर निर्माण कार्य को लेकर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक मेन रोड ओवरब्रिज की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
ये रहेगी व्यवस्था
-सुजाता चौक के तरफ से राजेन्द्र चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन स्मार्ट बाजार, रेडिशन ब्लू, कडरू ब्रीज, अरगोड़ा चौक होकर अपने गंतव्य तक परिचालन करेंगे।
– हिनू चौक से मेकॉन चौक होकर सुजाता चौक जाने वाले वाहन देवेन्द्र मांझी चौक, कडरू ब्रीज होकर अपने गंतव्य तक आवागमन करेंगे।
-कुसई घाघरा से कमाण्डेन्ट आवास मोड़ होकर सुजाता चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन कमाण्डेन्ट आवास मोड से मेकॉन चौक, देवेन्द्र मांझी, कडरू ब्रीज होकर अपने गंतव्य स्थान के लिए आवागमन कर सकेंगे।
-निवारणपुर से राजेन्द्र चौक होकर सुजाता चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन और निवारणपुर से युवराज होटल के बगल से कडरू ब्रीज होकर अपने गंतव्य स्थान के लिए जा सकेंगे।