जयनगर (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत जयनगर बाजार के समीप भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने विजय जुलूस निकाली। बताते चलें की राजस्थान समेत तीन राज्यों में भाजपा की हुई प्रचंड जीत में विजय जुलूस का नेतृत्व भाजपा जयनगर मंडल अध्यक्ष रामदेव मोदी ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पेठियबागी बाजार से पार्टी के झंडा बैनर लेकर एक जुलूस निकाला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत के खुशी में आतिशबाजी करते हुए लोगों के बीच मिठाई वाडकर जीत का जश्न मनाया। वहीं मंडल अध्यक्ष रामदेव मोदी ने कहा कि भाजपा जनहित की पार्टी है, भाजपा का विकास को देखते हुए राजस्थान छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश की जनता ने प्रचंड जीत दिलाया, इसके लिए छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान की जनता को ढेर सारी बधाई है।
मौके पर मनोहर मोदी, सदानंद सिंह, सुरेंद्र मोदी, नीलकंठ सिंह, कुंदन गुप्ता, वीरेंद्र कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।