झुमरीतिलैया (कोडरमा)। बाईपास रोड निवासी रविशंकर बर्णवाल की पुत्री अपेक्षा मोदी बीपीएससी परीक्षा में सफलता अर्जित कर कोडरमा को गौरवान्वित किया है। वहीं पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर और बूके देकर अपेक्षा को सम्माति किया। वहीं श्रीमती गुप्ता ने कहा कि बेटियां समाज का गौरव हैं, उनके बिना समाज के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। बेटियों से हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहराया है।
बता दें कि शुरू से हीं मेधावी रही अपेक्षा मोदी बीपीएससी परीक्षा में सातवां टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। अपेक्षा ने मैट्रिक की परीक्षा डीएवी स्कूल झुमरीतिलैया और इंटर की परीक्षा ग्रिजली स्कूल तिलैया डैम से प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुई थी। उसने स्नातक की पढ़ाई रांची से की है। अपेक्षा पहले प्रयास में ही बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल किया है। उनके पिता रवि शंकर बर्णवाल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि स्नातक के बाद से ही अपेक्षा प्रतियोगिता परीक्षा में जुट गई थी। उन्होंने कहा कि वह यूपीएसी मेंस की परीक्षा दी है, जिसके रिजल्ट का इंतजार है। जबकि अपेक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरूजनों के मार्गदर्शन को दिया है। उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन से सफलता अर्जित की जा सकती है।
मौके पर सूर्यदेव मोदी, बालगोविंद मोदी, सुषमा सुमन, राजेन्द्र मोदी, विनीत मोदी, डॉ. सुनील मोदी, नरेंद्र सिंह चंदेल, मुकेश मोदी, विशाल सिंह, संतोष साव, संजू सिंह लंबा, काली चरण मोदी, बिनीत मोदी, शुभम मोदी, अजित बर्णवाल, जय प्रकाश बर्णवाल आदि मौजूद थे।