कोडरमा। देश के चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड जीत पर कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव के आवास पर कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशियां मनाई। वहीं विधायक डॉ. नीरा यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को मिठाइयां खिला कर जीत की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी की कार्यशैली और सिद्धांत पर देश की जनता ने मुहर लगाया है, विजय का यह सिलसिला लोकसभा और आने वाले विधानसभा चुनावों में भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यशैली से देश की जनता काफी खुश है और उन पर अटूट विश्वास करती है।
तीन राज्यों में भाजपा की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं और जनता जनार्दन है। मौके पर संजीव यादव, दीपनारायण सिंह, चंदन सिंह, बबलू सिंह, वीरेंद्र राय, खालिद तनवीर, कैलाश राम, सहदेव दास, संजीत चौधरी, पंकज सिंह, प्रवीण पांडेय आदि मौजूद थे।