रांची। आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि जनता के सरोकार से जुड़कर काम करना ही सच्ची राजनीति है। राजनीति का मकसद सिर्फ चुनाव लड़ना नहीं है। आजसू पार्टी ने हमेशा जनहित में काम करना चुना है। इसलिए एक-एक कार्यकर्ता अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करें। रांची जिले में 10 हजार पिलर मेंबर खड़े करने का है। सभी साथी मिलकर पार्टी को और अधिक मजबूत करने का काम करें।
राजाउलातु में रविवार को आयोजित रांची जिला समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि गांव के निचले इकाई को मजबूत करना हमारा मूल कर्तव्य है। संगठन विस्तार के लिए सभी पूरी निष्ठा से जुड़ें और जो जिम्मेदारी दी गई है उसके प्रति ईमानदारी से काम करें। हमें जनता के बीच रहकर उनके सुख दुःख का साथी बनना है और उनकी आवाज को सड़क से लेकर सदन तक बुलंद करने का काम करना है।
सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में कुशवाहा भवन, बुंडू में, गागी मोड, कांके में तथा 5, कांके रोड, रांची आवास में हेमंत सिंह, योगेंद्र उरांव तथा वरिष्ठ नेता रोशनलाल चौधरी के अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इन्होंने ली सदस्यता
गागी मोड, कांके में बंधन उरांव, बेनी लोहरा, बबलू उरांव, विशेश्वर उरांव, राजू केरकेट्टा, अमित उरांव, राजेन्द्र उरांव, संजय मुंडा, बासुदेव गंझू, बैजू गोप, विक्रम लोहरा, कृष्णा नायक, राजा नायक, रंजीत राज, रामा नायक, कालीचरण महतो, कार्तिक उरांव, अनुज कुमार, गोविंदा करमाली, सोमनाथ गंझू, नंदू गंझू, उर्मिला देवी, नमन लोहरा, अमित उरांव, प्रदीप मुंडा, विक्रम लोहरा।
बैठक में रांची जिला के सभी केंद्रीय समिति के पदाधिकारी, अनुषांगिक इकाई के सदस्य, जिला समिति के सदस्य एवं महिला इकाई, जिला परिषद के सभी सदस्य,अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख, उप प्रमुख, प्रखण्ड समिति के अध्यक्ष और सचिव मौजूद रहे।