लोहरदगा । किस्को प्रखंड क्षेत्र के बगड़ू जामुन टोली मैदान में सोमवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि जनता की चुनी हुई सरकार है। चुनी हुई सरकार को पांच वर्ष तक विकास करना जिम्मवारी होती है। गरीबों को राशन देना सरकार की जिम्मेवारी हैं। कांग्रेस एवं झामुमो की सरकार ने पूरे राज्य में 20 लाख गरीबों को राशन कार्ड उपलब्ध कराई। छूटे हुए लोग आवेदन करे सरकार हर गरीबों को राशन कार्ड उपलब्ध कराएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार सार्वजन पेंशन योजना के तहत हजार रुपए दे रही है। हर जरूरत मंद को सरकार पेंशन दे रही है। आंगनबाड़ी में बच्चों को गर्म कपड़ा देने का काम कर रही है। तीन वर्ष में 08 लाख अबुआ आवास देने का काम सरकार करेगी,कुआ एवं बोरिंग देने का काम सरकार कर रही है। आज लोगों को प्रखण्ड मुख्यालय का चक्कर लगाना नहीं पड़ रहा है। अधिकारी एवं सरकार खुद गांव गांव तक जा रही है। आदवसी संस्कृति को बचाने के उद्देश्य से गांव गांव में अखड़ा निर्माण कराई जा रही है। अभी लोहरदगा में अखड़ा निर्माण कराई गई है। अगले वर्ष से पूरे राज्य में अखड़ा निर्माण कराई जाएगी।