नवादा। भारतीय सेना में कार्यरत जवान अभिषेक कुमार इन दिनों दबंगो से परेशान होकर थाने की शरण लिया है।थाने को दिए लिखित आवेदन में उन्होंने बताया कि मैं भारतीय सेना का जवान हूँ और वर्तमान में मेरी तैनाती पंजाब के पठानकोट में है।मुझे मेरे परिवार के द्वारा फोन पर जानकारी दिया कि मौजा रामदासी खाता संख्या दो,प्लॉट संख्या 135 रकवा साढ़े सात डिसमिल और खाता संख्या 25 प्लॉट संख्या 124 रकवा 17 डिसमिल जमीन को रजौली प्रखंड प्रमुख पति बब्लू यादव के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है।तब मैं छुट्टी लेकर घर आया और कब्जे से संबंधित जानकारी प्रखंड प्रमुख पति बब्लू यादव से लेना चाहा तो उन्होंने मेरे साथ गाली गलौच किया और जान मारने की धमकी भी दिया। कहा कि तुम्हारे जैसा सिपाही मेरे आगे पीछे घूमता है।तुम जमीन पर आओ तुम्हारा देह तोड़ देंगे।
जबकि मैं इस जमीन को 2007 और 2010 में खाता संख्या 02 और प्लॉट संख्या 135 रकवा साढ़े सात डिसमिल को जमीला खातून पति इमामन खान ग्राम मंझला से खरीदा और खाता संख्या 25 प्लाट संख्या 124 रकवा 17 डिसमिल को मंझला निवासी मो कासिम खान और मो मुन्ना खान पिता रमजान खान से खरीदा हूँ जिसका वैध कागजात मेरे पास है लेकिन प्रखंड प्रमुख पति बब्लू यादव के द्वारा अपने गुर्गों के दम पर उक्त जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है।और सपरिवार घर घूंस कर मारने की धमकी भी दिया है।
उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर मैं बहुत जल्द एसपी साहब औऱ एसडीपीओ साहब से मिलकर इस मामले की जानकारी देकर जान माल की रक्षा को लेकर आग्रह करूँगा।पूर्व में भी प्रखंड प्रमुख पति बब्लू यादव के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के टकुआटांड मौजा खाता संख्या398 प्लाट संख्या 748 में अवैध कब्जा कर आलीशान मकान बना लिया गया है।ऐसे में मैं भारतीय सेना में हूँ और बॉर्डर पर तैनात हूँ और अपने परिवार की सुरक्षा नही कर पाऊँगा और मुझे शक है कि मेरे परिवार के साथ कुछ अनहोनी ना हो।इस संबंध में प्रखंड प्रमुख पति बबलू यादव ने कहा कि वह जमीन मेरा है जान बूझकर यह मुझे परेशान करने की नीयत से इस तरह का काम कर रहा है।