पलामू: आज महापौर अरुणा शंकर ने मुस्लिमों के सबसे बड़े पर्व ईद को ध्यान में रखते हुए हर मुस्लिम आबादी वाले वार्ड मैं पूर्व में मिल रहे पांच पांच टैंकर पानी के अतिरिक्त 21 एवं 22 तारीख को 2/2 टैंकर अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है l महापौर ने यह भी निर्देशित किया है की ईद के दिन निगम क्षेत्र के सभी मस्जिदों के बाहर निगम द्वारा पीने योग स्वच्छ पानी का टैंकर सुबह लगा दी जाए तथा हर मस्जिद के बाहर विशेष सफाई की व्यवस्था की जाए l
महापौर ने आज मुस्लिम वार्ड का दौरा भी किया और टैंकर द्वारा दिए जा रहे हैं पानी की व्यवस्था को भी देखि l महापौर ने बताया मैं लगातार कोशिश में हूं यथासंभव पानी हर वार्ड में दिया जाए चुकी मुस्लिमों का सबसे बड़ा यह त्यौहार है और काफी लोग बाहर से अपने घर वापस ईद पर आते हैं इसलिए पानी का खपत बढ़ जाता इसलिए मैंने पानी बढ़ाने का निर्देश दिया है ताकि इस पाक साफ त्यौहार को हमारे मुस्लिम भाई स्वच्छता से मना सके l
दिशा की बैठक में महापौर अरुणा शंकर ने एक बार फिर कोयल मैं 5 फीट बांध बांधने की बात मजबूती से उठाई है l महापौर ने कहा शहर में पानी का लेयर बहुत नीचे जा रहा एकमात्र विकल्प मिनी बांध है जिसमें पानी स्टोरेज होने के चलते पूरे शहर में पानी का लेयर आ जाएगा l महापौर ने ट्रैफिक समस्या के निदान के लिए विमेंस कॉलेज रोड में मिनी फ्लाईओवर की मांग की है जिसे अध्यक्ष ने सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिलाया l