पूर्वी चंपारण। जिले के मेहसी थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को चकिया डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने वीमलपुर मोड के समीप स्थित रविदास टोला से एक पिकअप पर लदा भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है। वही पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया है कि गिरफ्तार पिकअप चालक मधुबन थाना क्षेत्र का दिनेश गिरि है,जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शराब तस्करी को लेकर गुप्त सूचना मिली थी जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए में मेहसी,चकिया व मधुबन थाना को अलर्ट किया गया था।
एसपी ने बताया कि जब्त शराब की मात्रा 802 लीटर बताई गई है। जिसको लेकर कारोबारी को चिन्हित करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पुलिस टीम में डीएसपी चकिया सतेंद्र कुमार सिंह,मेहसी थानाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद,एसआइ राहुल कुमार,एएसआई सुशांत कुमार आदि शामिल थे।