पाकुड़। पाकुड़ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ईद उल फितर का त्योहार शनीवार को चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच शांति व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।लोग नये कपड़े पहनकर ईदगाह व मस्जिदों में पहुंचे नमाज अदा की देश व समाज के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी।शहर के तांतीपाड़ा, हरिणडांगा के मस्जिदों के अलावा तथा ग्रामीण क्षेत्र के चेंगाडांगा, संग्रामपुर,तारानगर,इलामी,ईशाकपुर,झिकरहाटी,सीतापहाड़ी,तिलभीटटा,चांचकी आदि ईदगाहों में ईद उल फितर का नमाज अता किया गया। उक्त ईदगाहों में मौलवी व मौलाना ने अपने रीति रिवाज एवं परंपरा के अनुसार नमाज अता की। मौलाना अंजर कासमी ने बताया कि धैर्य और सौहार्द का नाम ही ईद है।
पवित्र रमजान माह में पूरे धैर्य के साथ धार्मिक नियमों का पालन करते हुए प्रतिदिन रोजा रखना धैर्य ही है।इस त्याग और बलिदान के पश्चात ही महीने के प्रथम दिन ईदगाह में नमाज अदा कर हम ईद की खुशियां मनाते रहे हैं।चेंगाडांगा जुम्मा मस्जिद के इमाम मौलाना मुफ्ती मजीबुर रहमान मजहारी ने कहा कि ईद का दिन गले लगाने का दिन है। मिलने- मिलाने का दिन है। गरीबों, यतीमों और जरूरतमंदों की खबरगिरी का दिन है। ईद के दिन मुसलमान शुक्राना अदा करने के लिए ईदगाह जाते हैं। अल्लाह की तरफ से रोजेदारों को ईनाम और इकराम से नवाजा जाता है। ये त्योहार खुदा की तरफ से दी गयी है। खुशदिली का मुजाइरह करें और अपने हमवतन भाइयों और दूसरे धर्म वालों को भी अपनी खुशी में शामिल करें। ईद का त्योहार अमन, शांति और भाईचारा का पैगाम देता है। हम सबको अच्छाई की रास्ते पर चलना चाहिए।
हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में ईद -उल- फितर का पर्व धूमधाम से मनाया गया। हिरणपुर प्रखंड के हाथकाठि स्थित पहाड़ ईदगाह में शनिवार को ईद की नमाज अदा की गई , जहां बड़ी संख्या में सामुदायिक के लोगो ने ईद की नमाज अदा किया। मौलाना इस्माइल मोजाहिरी ने एकत्र लोगो को ईद की नमाज अदा कराई। इस मौके पर उन्होंने देश मे शांति और खुशहाली के साथ -साथ आपसी भाईचारे और इंसान -दोस्ती का पैगाम दिया। साथ ही तककरी भी पेश किया।इस पर लोगो ने आमीन की सदा बुलंद की। ईदगाह पर काफी देर तक लोगों की भीड़ नजर आई और लोगो ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश की। उधर प्रखंड के बड़तल्ला, मोहनपुर, डांगापाडा, तोड़ाई ,बाबूपुर ,दराजमाठ आदि ईदगाह व मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई। उधर जिले के पाकुड़िया, महेशपुर, आमरापाडा, व लिट्टीपाड़ा प्रखंडों में भी अमन चैन के साथ मनाई गई ईद।