मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड के ग्राम अरकोसा पुनर्वास में शुक्रवार को दूसरे दिन मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण किसानों को दिया गया। ज्ञात हो कि कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार के कृषि प्रभाग के निर्देश पर उद्ध्यान विभाग के वित्तीय वर्ष 2023-24 मद से जिला उद्यान पदाधिकारी ब्रह्मदेव साह के आदेश पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ की गई है।
यह प्रशिक्षण 4 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक किसानों को दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में किसानों को आय वृद्धि एवं आजीविका के लिए दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक मासूम राजा उद्यान मित्र कालेश्वर यादव उद्यान विभाग रांची के प्रबंधक अमित तिवारी के द्वारा किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में ग्राम अरकोसा पुनर्वास के 30 महिला पुरुष प्रशिक्षण ले रहे हैं।
प्रशिक्षण लेने वाले किसानों ने बताया कि हम लोग मशरूम की खेती अगले वर्ष जिला उद्यान पदाधिकारी के द्वारा दिया गया था, जिससे हम लोग कुछ सीखे थे, लेकिन जानकारी के अभाव में वह मशरूम तैयार करने में हम लोगों को काफी परेशानी हुई थी, इसलिए हम लोग प्रशिक्षण लेकर बेहतर तरीके से मशरूम का खेती का कार्य करेंगे।