डोमचांच (कोडरमा)। स्कूल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ सोमवार को पानी टंकी मैदान हाई स्कूल में खेला गया। उद्घाटन मैच में अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख डोमचांच व पूर्व मुखिया सुरेश कुमार थे। मैच का उद्घाटन अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वहीं उद्घाटन मैच मंजुला शर्मा मेमोरियल अकादमी की टीम व श्री महेश एकेडमी की टीम के बीच 14 ओवर का खेला गया। वहीं टॉस जीतकर मंजुला शर्मा स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया एवं टीम ने 130 रन बनायी। वहीं जवाबी पारी खेलते हुए श्री महेश एकेडमी की टीम ने 111 रनों पर सिमट गई। इस प्रकार 19 रनों से मंजुला शर्मा स्कूल की टीम ने उदघाटन मैच अपने नाम किया।
वहीं मैन ऑफ-द मैच बबलू कुमार को मिला। वहीं कमेंटेटर के रूप में झब्बू कुमार व भीम सिंह थे। मौके पर सौरभ आनंद, निखिल कुमार, सागर कुमार, कन्हैया गुप्ता, जितेंद्र सिंह, प्रिंस कुमार, दीपक कुमार, पिंटू पेंटर, अंकित कुमार, गणेश यादव, सुनील सिन्हा, रीना दाराद, गौतम पांडेय, रंजन कुमार आदि मौजूद थे।