कोडरमा। पुलिस की सक्रियता से तिलैया थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड से बीते 15 जनवरी को अपहृत हुआ छह वर्षीय बच्चा सकुशल बरामद हो गया। पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए 24 घण्टे के अंदर अपहृत बच्चे को कालका एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद किया। साथ ही घटना में संलिप्त दोनों महिलाओं आजाद मुहल्ला झुमरीतिलैया निवासी पूजा देवी पति स्व कुकु रवानी और कोडरमा थाना क्षेत्र के लखिबागी निवासी नेहा कुमारी पिता रामरतन राम को गिरफ्तार किया गया है। उक्त जानकारी गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी अनुदीप सिंह ने दिया।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी श्री सिंह ने बताया कि बीते 15 जनवरी को तिलैया थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड से एक छह वर्षीय बच्चा का अपहरण कर लिया गया था, घटना को लेकर परिजन के द्वारा तिलैया थाना में मामला दर्ज कर बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में पता चला कि आरोपियों के द्वारा उक्त बच्चा को कालका एक्सप्रेस ट्रेन से ले जाया जा रहा है, जिसके बाद प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) रेलवे स्टेशन के सीनियर कमांडेंट विजय प्रकाश पण्डित से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी गयी और उक्त ट्रेन को रुकवा कर तलाशी ली गयी, तलाशी के क्रम में अपहृत बच्चा की पहचान कर उसे सकुशल बरामद किया गया, साथ ही अपहरण कांड में शामिल उपरोक्त दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया गया।
वहीं एसपी ने बताया कि अपहृत बच्चा के परिजनों और पकड़े गए आरोपियों के साथ पूर्व में झगड़ा हुआ था, इसी कारण प्रतिशोध की भावना से बच्चे का अपहरण किया गया था। मौके पर तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार, पुलिस निरीक्षक राम नारायण ठाकुर, आरपीएफ पुलिस निरीक्षक जवाहर लाल, एसआई मुकेश कुमार, ऋषिकेश सिन्हा आदि मौजुद थे।