जिले में लगातार बढ़ रहे ठंढ़ और शीत लहरी को देखते हुए 20 और 21 जनवरी को कोडरमा प्रखंड मैदान में आयोजित होने वाले दो दिवसीय पुस्तक मेला की तिथि में परिवर्तन किया गया है, अब यह मेला 23 और 24 जनवरी को निर्धारित स्थल पर आयोजित किया जाएगा। पुस्तक मेला को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमे मेले को लेकर किये गए तैयारियों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में शामिल नोडल पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह पुस्तक मेला जिले में अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं और आमजनों के लिए आयोजित किया जा रहा है, ऐसे में अधिक से अधिक संख्या में लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि मेले में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नही है, इसमे लगभग दो दर्जन प्रकाशकों के द्वारा विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम और साहित्य से सम्बंधित पुस्तकें, कहानी, उपन्यास, प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित पुस्तकें लाया जाएगा, पुस्तक मेले में जिला के सीएम एसओई प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय, मॉडल स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय विधालयों आदि के लिए भी पुस्तकों की खरीदारी की जाएगी, इसके अलावे दो दिवसीय पुस्तक मेले में स्कुली बच्चों के द्वारा विभिन्न गतिविधियों, कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रेस क्लब के द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मेला में पुस्तक दान के लिए भी अलग से काउंटर लगाया जाएगा, इच्छुक व्यक्ति, संस्था किताबें दान भी कर सकते हैं।
उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिले में पहली बार वृहत स्तर पर पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे में आपलोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर, मेले को सफल बनाने में सहयोग करें। मौके पर डीसी के अलावे डीडीसी ऋतुराज, डीईओ नयन कुमार आदि मौजूद थे।