कोडरमा। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के नेतृत्व में शनिवार को कोडरमा और तिलैया थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। वहीं भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ निकाले गए फ्लैग मार्च शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर आमजनों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई।
वहीं एसपी श्री सिंह ने कहा कि अयोध्या में हो रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है, जिले में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस के द्वारा आवश्यक तैयारियां की गई है। वहीं असामाजिक तत्वों और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया है कि किसी तरह के अफवाहों में नहीं आये, यदि कोई अफवाह फैला रहा है तो तत्काल इसकी सूचना दें, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर, कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम, तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार, पुलिस निरीक्षक राम नारायण ठाकुर आदि मौजूद थे।