कोडरमा। रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मंगलवार को सुभाष चंद्र बोष जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार व सहायक प्राध्यापकों द्वारा पुष्पांजलि, द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। मंच का संचालन प्रशिक्षु सोनी कुमारी ने की तथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. लक्ष्मी सरकार ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोष का जीवन दर्शन मातृभूमि के लिए त्याग एवं संघर्ष का अप्रतिम उदाहरण है। उनका स्वतंत्रता संग्राम में योगदान शाश्वत है।
आज़ाद भारत में उनकी प्रासंगिकता और भी बढ़ गयी है। नेताजी के पदचिन्हों पर चलते हुए हमें राष्ट्र को शक्तिशाली बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि हमारा यह दायित्व है कि जो इस राष्ट्र के लिए शहीद हुए हैं उनके बलिदान को हम नाकाम न होने दें। उनके पदचिन्हों पर हमें चलने की जरूरत है। वहीं सहायक प्राध्यापक सैयद खुर्शीद अली ने कहा कि नेताजी ने दार्शनिक विचारों का इस्तेमाल भारत की आज़ादी के लिए किया। वहीं सहायक प्राध्यापक अनिल कुमार ने कहा कि नेताजी का कथन तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा न केवल युवाओं को प्रेरणा देता है, बल्कि वर्तमान परिदृश्य में देश में व्याप्त कुरीतियां जैसे भ्रष्टाचार, जातिवाद, क्षेत्रवाद, आदि के विरुद्ध भी तैयार करता है। वहीं सहायक प्राध्यापक जगदीप सिंह ने कहा कि हमारा इतिहास वीरों की शौर्यगाथा से भरा पड़ा है और हमें उनसे प्रेरित होने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक प्राध्यापक राजेश पांडेय के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। मौके पर सहायक प्राध्यापक डॉ. संजीव कुमार, मो. सेराज, विनोद यादव, शाम्भवी नारायण, आनंद कुमार, मिथलेश कुमार, संटु कुमार, गौरव कुमार, राजकुमार यादव, कुंदन कुमार समेत प्रशिक्षु मौजूद थे।