कोडरमा। जिला प्रशासन द्वारा कोडरमा प्रखंड मैदान में आयोजित दो दिवसीय पुस्तक मेला बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। पुस्तक मेले के दूसरे दिन भी जिले के विभिन्न स्कूलों से छात्र छात्राओं और युवाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और मेले का लाभ उठाया। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि पुस्तक मेले में उम्मीद से ज्यादा लोगों की भागीदारी देखी गयी, जो यह साबित करता है कि टेक्नोलॉजी के इस युग मे भी जिले में पुस्तक प्रेमियों की कमी नही है, उन्होंने कहा कि यह जिले के लिए काफी सुखद है।
उपायुक्त ने कहा कि चारित्रिक निर्माण से लेकर सर्वांगीण विकास तक हमारे जीवन में पुस्तकों का अनमोल स्थान है, मेले में आयोजित छोटे छोटे इवेंट से बच्चों के अंदर आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है तो युवाओं में प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित पुस्तकों के प्रति आकर्षण देखा गया, उम्मीद करते हैं कि यह मेला जिले के छात्र छात्राओं और युवाओं के बेहतर कैरियर निर्माण में मिल का पत्थर साबित होगा। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर उपायुक्त ने सम्मानित किया। मौके पर एसडीओ रिया सिंह, डीईओ नयन कुमार, डीएसडब्लूओ शिप्रा सिन्हा, जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम, सीओ केके सिंह, एपीआरओ अविनाश सिंह, रंजीत सिंह समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
सफल प्रतिभागियों, प्रकाशकों और वोलेंटियर को उपायुक्त ने किया सम्मानित
दो दिवसीय पुस्तक मेला के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताएं वाद विवाद, पाजल, इमेज देखकर कहानी लेखन, क्विज आदि के सफल प्रतिभागियों के अलावे सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों, वोलेंटियर्स को उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं कवि सम्मेलन के शामिल लोगों को शॉल देकर सम्मानित किया।
पुस्तक मेला में कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन
दो दिवसीय पुस्तक मेले में कैरियर काउंसिलिंग के आयोजन किया गया, जिसमे एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर, एसडीओ रिया सिंह, बीडीओ सुमन गुप्ता, खोरठा लेखक डॉ. बीएन ओहदार, रेलवे से शालिनी सिन्हा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र से रोशन कुमार सिंह के द्वारा छात्र छात्राओं और युवाओं को यूपीएससी, जेपीएससी, जेएसएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे की तैयारी को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी।