कोडरमा। अयोध्या रामलला मंदिर प्राणप्रतिष्ठा में शामिल होकर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री सुखदेव दास जी महाराज के लौटने के बाद कोडरमा जिला वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान हनुमान मंदिर से ढोल बाजा, डीजे के धुन पर झूमते हुए स्थानीय लोगों के द्वार शोभायात्रा निकालकर ध्वजाधारी धाम तक पहुंचे। शोभायात्रा के दौरान जय श्री राम, हर हर महादेव, ध्वजाधारी बाबा की जयघोष के साथ पूरा शहर गुंजायमान रहा। वहीं महामंडलेश्वर ने कहा कि रामलला पांच सौ वर्षों के बाद वनवास से वापस आए हैं, हम खुशनसीब हैं कि श्री रामलला के प्राणप्रतिष्ठा को देख पाये।
मौके पर मनोज कुमार झुन्नु, जमुना यादव, अरुण कुमार सिन्हा, शंकर सिंह, सुरेश राणा, राजकुमार साव, अशोक यादव, संतोष यादव, सूरज यादव, चंदन राज, प्रेम साव, धीरज तिवारी, धर्मेंद्र यादव, अनिल पासवान, शिवनाथ यादव, मुन्ना राम, गजेंद्र राम, प्रवीण चंद्रा, सत्यम पांडेय, सुधीर पांडेय, सहदेव पांडेय, राजेश पांडेय,सत्येंद्र सिंह, शिवनाथ यादव, मनीष कुमार ,शिवम सिंह, चंदन कुमार, रामचंद्र यादव व सैकड़ों संख्या में रामभक्त मौजूद थे।