खबर मन्त्र ब्यूरो
जमशेदपुर। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता वायरल वीडियो की जांच साइबर थाना बिसपुर की ओर से कोलकाता के फॉरेंसिक लैब में कराई जाएगी। जांच से पता चल पाएगा कि वीडियो एडिटेड है अथवा नहीं। मंत्री की शिकायत पर और सीनियर एसपी के निर्देश पर साइबर थाना विष्णुपुर में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है । साइबर थाने की डीएसपी जयश्री कुजूर के निर्देश पर इंस्पेक्टर दीपक कुमार मामले की जांच कर रहे हैं। जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान जारी है। फिलहाल इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता।
दूसरी ओर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय की ओर से विवादित वीडियो में दिख रही महिला का एक वीडियो बयान जारी किया गया है वीडियो बयान में महिला कह रही है कि वह मंत्री बन्ना गुप्ता को किसी रूप में नहीं जानती है। वह छोटे-छोटे बच्चों की मां है और उसका अपना घर संसार है। इस वीडियो ने उसकी प्रतिष्ठा को बहुत ठेस पहुंचाई है। महिला का कहना है एक बार वह अपने पति से वीडियो कॉल पर अवश्य बात कर रही थी हो सकता है उसी समय का वीडियो हो किंतु मंत्री का वीडियो साथ में अटैच कर दिया गया है। इससे मेरी नीता और प्रतिष्ठा को धक्का पहुंचा है इसलिए प्रशासन को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषी तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
दूसरी ओर, विधायक सरयू राय ने चुटकी ली है कि जब महिला मंत्री को जानती नहीं तो मंत्री का कार्यालय उस महिला का विडियो कैसे जारी कर रहा है? दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी के नेता विकास सिंह ने एक बयान जारी कर कहा है कि खुद के लगे दामन के दाग को धोने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पावर और पैसे का दुरुपयोग कर मामले की लीपापोती करवा रहे हैं । लेकिन यह दाग काजल से भी ज्यादा काली है मंत्री जितना ज्यादा इससे बचने का प्रयास करेंगे उतना ज्यादा पूरे बदन में कालिख लगते चले जाएगी। विकास सिंह ने कहा कि जिस महिला ने वीडियो के माध्यम से अपनी सफाई देते हुए कहा है की वें बन्ना गुप्ता को नहीं जानती है अगर यह वही महिला है जिसका अश्लील वीडियो वायरल हुआ है तो महिला को सर्वप्रथम वह मोबाइल एसएसपी को जा कर देना चाहिए और उन्हें मामले की जांच कर न्याय दिलाने की बात करनी चाहिए । महिला जब वीडियो के माध्यम से अपनी बातें को रख रही थी तो महिला पूरी तरह डरी हुई थी उसके हाथ और पूरा शरीर डर से कांप रहे थे ऐसा लग रहा था कि वह भारी दबाव में अपना बयान दे रही है । महिला ने वीडियो कहां बनाया यह भी एक जांच का विषय है।
वीडियो में देखा जा सकता है, महिला इतनी डरी हुई है कि उसकी आवाज नहीं निकल रही है, हाथ कांप रहे हैं । सूबे के मुख्यमंत्री जी को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं उस महिला का नारको टेस्ट करवाना चाहिए जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो जाए ।