डोमचांच (कोडरमा)। नगर स्थित श्री महेश एकेडमी डोमचांच में वार्षिक समारोह रविवार को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन के पूर्व भगवान शंकर, मां सरस्वती तथा संस्थापक महेश्वर प्रसाद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित किया गया। समारोह का उद्घाटन रणजीत सिंह, कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ शिक्षक मोहनलाल पांडेय, निदेशक सुनील कुमार सिन्हा, प्राचार्या रीना दाराद एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वहीं अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत माल्यार्पण कर तथा बुके प्रदान कर किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत सत्यम् शिवम् सुंदरम् स्वागत गान के साथ महीन परवीन एवं रुखसार परवीन ने किया और भाव नृत्य कोमल गोस्वामी, खुशी सिंह, संजना भारती एवं रूप ने प्रस्तुत किया। वार्षिक समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक मोहन लाल पांडेय ने की और संचालन रणजीत सिंह, शिक्षक मुकुल कुमार ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुस्कान, ज्योति, सोनम, संगीता, मुस्कान द्वारा प्रस्तुत “तेरी चैखट पर चलकर.. राम आए हैं“ ने खूब तालियां बटोरी। छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न खेल स्पर्धाओं से संबंधित विजेता, उपविजेता, को पुरस्कार वितरित किया गया।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप सदस्य शांति प्रिया, चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार मिश्रा, कोडरमा जिला बीस सूत्री की उपाध्यक्ष लीलावती मेहता, अवकाश प्राप्त शिक्षक कामाख्या नारायण सिंह अधिवक्ता पंकज कुमार अंबष्ठ, डॉक्टर ईश्वर चन्द्र दास, के.पी.एस.ए. के अध्यक्ष विवेक इंद्र गुरु, सचिव शिव कुमार मेहता, सह सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार दास सदस्य सद्दाम हुसैन, संत अरविंद एकेडमी की प्राचार्या रंजना इंद्र गुरु, शिक्षिका पूनम सिंह, वीणा पटेल, समाजसेवी बसंत मेहता उपस्थित हुए. इस अवसर पर शिक्षक नकुल पांडेय, संजय कुमार, रौशन कुमार, प्रणव प्रखर, सौरव कुमार, देवराज रौशन, शिक्षिका सपना गुप्ता, निशा कुमारी, श्वेता कुमारी, संजय पासवान, सुबोध कुमार यादव एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।