सतगावां (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा संपन्न कराने को लेकर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। वहीं पुलिस उपाधीक्षक सह सतगावां थाना प्रभारी दिवाकर कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से एसडीपीओ जीतवाहन उरांव थाना निरीक्षण के क्रम में शांति समिति बैठक में भाग लिया।
बैठक के दौरान तमाम पुलिस बल तथा थाना क्षेत्र के समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि और दोनों समुदाय के लोगों की मौजूदगी रही। वहीं थाना प्रभारी ने मद्देनजर सभी से क्षेत्र में शांति व्यबस्था बनाये रखने की अपील की। वहीं दोनों समुदाय के लोगों ने सहर्ष आश्वान दिया।
मौके पर एसआई उमाकांत सिंह, कृष्णा राम, रामावतार चैधरी, विनोद यादव, शंकर यादव, सुनील सिंह, मो. गुलाम रसूल, मो. अजहर रब्बानी, मो. इरशाद समेत दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता व जन प्रतिनिधि मौजूद थे।