पटना: बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगी। इसको लेकर बिहार में राजनीतिक हलचल तेज है।फ्लोर टेस्ट से पहले सभी विधायक विधानसभा पहुंचने लगे हैं। बीजेपी विधायक बसों से विधानसभा के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं विधानसभा के लिए तेजस्वी यादव सरकारी आवास से आरजेडी और वाम दलों के साथ निकल चुके हैं।वहीं कांग्रेस के सभी विधायक अजीत शर्मा के घर पर मौजूद हैं। और वहीं से विधानसभा के लिए रवाना हो रहे है ।
फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले देर रात तक पटना में सियासी हलचल जारी रही तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन और एनडीए यानी दोनों खेमा अपने-अपने पास बहुमत का दावा करते रहे।
सियासी गहमागहमी के बीच रविवार की देर रात पुलिस की भी इंट्री हो गई थी । शिवहर के राजद विधायक चेतन आनंद से संपर्क नहीं होने पर उनके भाई अंशुमन आनंद ने पाटलिपुत्र थाने में सनहा दर्ज कराया। इसके बाद चेतन आनंद को ढूंढते हुए पटना के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद के देशरत्न मार्ग स्थित आवास पर पहुंचे। चेतन आदंन से बात करने के बाद अधिकारी वहां से लौट गए।