रामगढ़। जिले के रामगढ़ कॉलेज परिसर में बुधवार को छात्रों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को बताया गया कि कैसे साइबर अपराधी घर बैठे लोगों को बेवकूफ बनाते हैं और उनके बैंक खाते खाली कर देते हैं। मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद साइबर विद्यापीठ के निदेशक बालाजी वेंकटेश ने बच्चों को साइबर सुरक्षा के विषय में विस्तार से बताया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार के अंतर्गत यूजीसी की ओर से एक कोर्स की शुरुआत की गई है जिसमें बच्चों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा और उन्हें पढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे देश भर में झारखंड पहला राज्य है जहां इस कोर्स को पढ़ाया जाएगा।
वेंकटेश ने बताया कि झारखंड में सबसे पहले इसकी पढ़ाई विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के माध्यम से कराई जा रही है। इस कोर्स के लिए हर बच्चे को 60 घंटे की क्लास कराई जाएगी। जिसमें प्रेक्टिकल परीक्षा भी अलग से कराई जाएगी। प्रेक्टिकल परीक्षा के माध्यम से हर एक विद्यार्थी को 100-100 लोगों को साइबर सुरक्षा के लिए जागरूक करना होगा। उन्होंने बताया कि इस तरह से विनोबा भावे विश्वविद्यालय में तकरीबन 30000 विद्यार्थी हैं जो इस कोर्स को करेंगे। यदि 30000 विद्यार्थी 100 लोगों से संपर्क करेंगे तो तकरीबन 30 लाख लोगों तक साइबर सुरक्षा की जानकारी दी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से यह कोर्स एक बहुत बड़े आंदोलन का रूप लेने वाला है। जिसमें हर तरह के साइबर अपराधियों पर आसानी से लगाम लगाया जा सकेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्या डॉ रेखा प्रसाद ने की। मंच संचालन प्रो रोज उरांव ने किया।