कोडरमा। सेक्रेड हार्ट स्कूल के 6 छात्रों ने जेईई मेंस परीक्षा में सफलता पाई है। इन छात्रों में युग बड़गवे, दिव्या कुमारी, शुभम कुमार, शशिकान्त मोदी, सुहानी कुमारी और पियूष कुमार मोदी के नाम शामिल हैं। वहीं प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि इन छात्रों ने आईआईटी-जेईई मेन 2024 के लिए क्वालीफाई किया है। उन्होंने बताया कि जिसमे युग बडगवे ने एनटीए 2024 में सर्वाधिक स्कोर 99. 62 परसेंटाइल के साथ जिले का टाॅपर बना है। जबकि दिव्या कुमारी का एनटीए स्कोर 88. 58 एवं शुभम कुमार का एनटीए स्कोर 82. 83 रहा है।
छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार, पूर्व प्राचार्य नवीन कुमार, एकेडमिक कोआर्डिनेटर प्रवीण कुमार, दीपक सर्राफ, सुभय कुमार, जेपी सिंह, संजय तिवारी, विक्रम कुमार, सतीश कुमार, विक्की कुमार, शंकर कुमार, फैयाज कैसर, रणजीत सिंह, पायल सिंह, अभिलाषा सिंह, पवन ठाकुर, राकेश पांडेय, कुंदन राणा समेत अन्य शिक्षकों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।