WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। झारखंड के गृह सचिव को निर्वाचन आयोग ने हटा दिया है। चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई छह राज्यों में की है। इनमें झारखंड, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार और हिमाचल प्रदेश के गृह सचिव हैं।
झारखंड कैडर के 2008 बैच के आईएएस अरवा राजकमल मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के सचिव हैं। पांच मार्च को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की अधिसूचना के तहत उनके पास नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव के अलावा जूडको और जीआरडीए के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया था लेकिन 11 मार्च को अधिसूचना जारी कर 2008 बैच के आईएएस चंद्रशेखर को नगर विकास एवं आवास विभाग का सचिव बना दिया गया। साथ ही चंद्रशेखर को जूडको और जीआरडीए के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।