सतगावां (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत कटैया पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भखरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सहायक अध्यापक प्रणव मुरारी के स्थानांतरण के पश्चात् झारखंड सेवा संस्थान के सचिव मनोज दांगी एवं भखरा ग्राम के अविभावक एवं बच्चों के द्वारा विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वहीं सर्व प्रथम संस्था की ओर से प्रणव मुरारी को शाॅल देकर व मनोज दांगी के द्वारा भागवत गीता देकर सम्मानित किया गया। मौके पर वरिष्ठ पत्रकार ने अपने संबोधन में कहा कि इनका कार्य हर क्षेत्र में काबिले तारीफ रहा है, इन्होंने जिस जिस विद्यालय में प्रभारी के रूप में कार्य किया, स्वर्णिम रहा।
वहीं मनोज दांगी ने कहा कि इस विद्यालय में ढाई वर्ष तक निर्विवाद रूप से प्रभारी के रूप में कार्य किया, जिन्होंने सभी अविभावकों से समन्वय बनाकर कार्य किया तथा इतने कम दिनों में विद्यालय की दशा को बदल दिया। इनके कार्यकाल में विद्यालय का वातावरण में बदलाव हुआ, जिसमें बच्चों के अधिगम स्तर में विकास हुआ, बच्चे अनुशासन का हमेशा पालन किया, वहीं ग्रामीणों के अनुसार मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया गया। वहीं प्रणव मुरारी ने कहा की मेरे द्वारा विद्यालय के विकास को लेकर अधिकतम प्रयास किया गया, जिसमें पोशक क्षेत्र के अविभावक का भी बेहतर प्रयास रहा।
मौके पर अमरेंद्र कुमार, विपिन रविदास, नीतीश कुमार, मनोज सिंह, सुनील सिंह, रेखा देवी, माधुरी देवी, ललिता देवी, कौशल्या देवी, पिंकी देवी, पूजा देवी, प्रियंका देवी की कुमार, राॅयल कुमार, अनुपम कुमार, नंदनी कुमारी, मावी, पुष्पांजलि कुमारी आदि मौजूद थे।