पूर्वी चंपारण।पुलिस गश्ती टीम पर शराब माफियाओ ने हमलाकर गश्ती वाहन को क्षतिग्रस्त करते हुए एक पदाधिकारी व एक होमगार्ड जवान को घायल कर दिया। जख्मी पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
पुलिस ने त्वतरित कारवाई करते हुए हमला करने के मामले में चिन्हित 6 नामजद सहित 30 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर हमला में शामिल मुखिया पुत्र सहित चार को गिरफ्तार किया है।घटना पूर्वी चंपारण के मलाही थाना के नगदहा पंचायत के सिरनी गांव की बतायी जा रही है।
बताया गया कि मलाही थाना की गस्ती टीम शराब तस्कर की सूचना पर गये थे। जहां नगदाहां के मुखिया पुत्र समेत 9 नामजद व 30 अज्ञात लोगो ने टीम पर हमला कर वाहन को क्षत्ग्रस्त करते दो पुलिस कर्मी को जख्मी कर दिया।
मलाही थाना अध्यक्ष विनित कुमार ने बताया कि होली को लेकर व शराब बिक्री की सूचना प्राप्त होने पर रात्रि में पुलिस गस्ती की गाड़ी क्षेत्र में गयी।गस्ती गाड़ी सिरनी के पास पहुची तबतक मुखिया पुत्र शैलेन्द्र गिरी सहित अन्य साजिश कर शराब तस्कर के साथ मिलकर पुलिस गस्ती गाड़ी पर हमला कर दिया।
गस्ती पदाधिकारी अविनाश चौधरी व होमगार्ड जवान अखिलेश पासवान जख्मी हो गए ।इस मामले मेॆ मुखिया पुत्र सहित चार को गिरफ्तार किया गया है।वही बाकी नामजद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।