कोडरमा। समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय स्तर के राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधियों को स्वागत करते हुए जानकारी दिया गया कि 19 विधान सभा क्षेत्र के 77 मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण किया गया है।
साथ ही सभी राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधियों को जानकारी दिया गया कि 19 विधान सभा क्षेत्र के 3 मतदान केन्द्र भवन के परिवर्तन किया गया है। सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से अपील किया गया कि अपने-अपने बी.एल.ए. एवं क्षेत्रीय कार्यकत्र्ता के माध्यम से आम नागरिकों को उपर्युक्त मतदान केन्द्रों की जानकारी दें और नये भवन में मतदान देने के लिए जागरूक करें। सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से मतदान केन्द्र वार बी.एल.ए. की सूची शीघ्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया।
सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को जानकारी दिया गया कि सिंगल विन्डोव के तहत सभी प्रकार की सुविधायें सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध है। इस निमित अनुमंडल पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। इस एप्प के माध्यम से निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार की अनुमति यथा-सभा, नुक्कड़ आयोजित करना, मंच निर्माण, वैरिकेटिंग, अस्थायी पार्टी कार्यालय निर्माण, परिवहन संबंधी स्वीकृति आदि आनलाईन प्राप्त किया जा सकता है। सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को बताया गया कि प्रचार वाहन की अनुमति हेतु वाहन का निबंधन, बीमा, फिटनेस, पाॅल्यूशन प्रमाण-पत्र अद्यतन होना चाहिए।
कागजात अद्यतन नहीं रहने पर अनुमति प्रदान नहीं किया जा सकता है। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।