कोडरमा। थाना क्षेत्र अन्तर्गत बेकोबार में अजय पंडित पिता डेगलाल पंडित बेकोबार, कोडरमा निवासी को सोमवार देर शाम अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार दी गई, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना जब एसपी अनुदीप सिंह को मिली तो मामले की गंभीरता को देखते हुए इसके सत्यापन एवं त्वरित उद्भेदन हेतु एसडीपीओ जीतवाहन उरांव एवं थाना प्रभारी कोडरमा सुजित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 घंटे के अन्दर काण्ड का उद्भेदन करते हुए घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें 45 वर्षीय बिनोद पडित पिता प्रभु पंडित बेकोबार वार्ड नं-02 थाना जिला कोडरमा निवासी, 24 वर्षीय प्रवीण पंडित पिता स्व. सुखदेव प्रजापति पंडरिया थाना चैपारण जिला हजारीबाग निवासी, 22 वर्षीय पंकज कुमार पिता सुरेश पंडित भोण्डो थाना चन्दवारा कोडरमा निवासी, सुनिल ठाकुर पिता महादेव ठाकुर बेकेबार वार्ड नं-2 थाना जिला कोडरमा निवासी के नाम शामिल हैं। साथ ही घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल, दो जिन्दा कारतुस, एक पिस्टल का मैगजिन एवं एक होण्डा ड्रीम योगा मोटरसाईकिल को भी बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि पूर्व से पीड़ित परिवार और अभियुक्तों के परिवार के बीच चली आ रही सम्पत्ति विवाद के कारण इनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस सबंध में कोडरमा थाना कांड सं 66/24 के तहत मामला दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि इस उद्भेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जायेगा।
छापेमारी दल में
एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, पु.नि. सह थाना प्रभारी कोडरमा सुजित कुमार, पु.नि. विनय कुमार, पु.नि. सह थाना प्रभारी तिलैया, पु.अ.नि. प्रेम कुमार थाना प्रभारी डोमचांच, पु.अ.नि. अब्दुल्ला खां, तकनिकी शाखा कोडरमा एवं सशस्त्र बल एवं पैंथर कोडरमा थाना के जवान शामिल थे।