टाटीझरिया। कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के खैरा, झरपो भराजो पंचायत मे विकास नहीं करने को लेकर ग्रामीणों ने भाजपा के लोकसभा प्रत्यासी अनपूर्णा देवी को वोट बहिस्कार करने का निर्णय लिया. झरपो पंचायत के मुखिया सह कांग्रेस के बीस सुत्री अध्यक्ष शिबु सोनी ने कहा की कोडरमा लोकसभा के सांसद हेलीकाप्टर से आतीहै और हेलीकाप्टर से ही जाती है.तो जनता का दुःख दर्द कहां से समझेगी. मोदी के नाम पर वोट मांगने वाले को इस बार भारी चोट मिलेगा. स्थानीय मुखिया शिबु प्रसाद सोनी ने कहा की हमारे सांसद चंद दलालो के बीच ही सिर्फ घिरी रहत है यहाँ की जनता इस बार मोदी के नाम पर नहीं काम करने वाले को वोट करेगी.
टाटीझरिया प्रखंड के झरपो भराजो व खैरा मे ऐसे बहुत सड़क है जो बीस वर्षो से गड्ढे नाले मे तब्दील हो चुका, इस परिस्थिति मे उनका बहिस्कार ही हमारा क्षेत्र का विकास है. लोहण्डी से कारिचाट्टान से होते हुए हुए मुख्य मार्ग बसरिया तक, रसीद मियां के घर से होते हुए झरपो जरगा सीमाना के नाला तक, बेडमक्का मुख्य पथ से झरपो तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ जिससे आम राहगीरों मे चलना मुश्किल हो गया. यहाँ तक झरपो मे निर्मित पावर हाउस बने हुए लगभग 5 वर्ष हो गया लेकिन चालु नहीं हुआ. इस परिस्थिति मे अनपूर्णा देवी को मज़बुर होकर वोट नहीं देने का फैसला लिया है.
वही युवा नेता गौतम कुमार ने कहा की दुसरे के नाम पर अपना चेहरा चमकाने वाले नेता को बरकट्ठा विधानसभा की जनता जान चुकी हैँ. इस बार जनता एक नेता नहीं बल्कि अपना कार्यकर्ता को मतदान करेंगी. बहिस्कार करने वालों मे सौरव सिंह, छोटी पासवान, खेमलाल पासवान, बासुदेव प्रसाद कुशवाहा, सीताराम कुशवाहा, बद्री भूईयां, रोहित कुमार, मनोज प्रसाद, जमुना सिंह, रामलखन पाण्डेय, सुनील प्रसाद, दुलारचंद पासवान, प्रताप सिंह, पिंटू कुमार, आदर्श युवा संगठन के कमल कुमार दास समेत अन्य लोग मौजुद थे।