गुमला। जिले के घाघरा प्रखंड के तेंदार गांव में एक युवक ने एक परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में परिवार के मुखिया धीरज मुंडा (42) की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी बासमती देवी, दो बच्चे दशरथ मुंडा और मुक्ति कुमारी बुरी तरह जख्मी हैं। तीनों को गुमला सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
हत्या का आरोपित छोटेलाल उरांव वारदात के बाद कुल्हाड़ी लेकर गांव में घूमता रहा। उसे ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से काबू में किया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।ग्रामीणों के अनुसार छोटेलाल उरांव की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है।
वह धीरज मुंडा के घर पहुंचा, उस वक्त घर के सभी सदस्य खाना खाकर आराम कर रहे थे। छोटेलाल घर का दरवाजा पीटने लगा। धीरज ने दरवाजा खोला, तो छोटेलाल ने पास में रखी कुल्हाड़ी उठाकर घर के सभी सदस्यों पर अंधाधुंध प्रहार कर दिया। फिलहाल, पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।