सहरसा। जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल मुख्यालय के माखन टोला में एक बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर 1 लाख 76 हजार 550 रुपये लूट कर फरार हो गया। बैंक कर्मी के घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल किया। इनके अलावे उक्त सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी को खंगाल रहा है।
लूट की घटना के शिकार हुए बंधन बैंक के कर्मी चंदन कुमार ने बताया कि वह सैनीटोला एवं माखन टोला से ग्रुप के रुपए कलेक्शन कर वापस बैंक जा रहे थे। जैसे ही माखन टोला जूनियर गायत्री स्कूल के पास पहुंचा एक बाइक पर सवार दो युवक पहले बाइक को रोक कर रुपये मांगने लगे। जब कर्मी ने रुपया देने से मना किया तो दोनों ने पहले कर्मी के साथ हाथापाई किया। बाद में पिस्टल दिखाकर बैग के सभी रुपये लेकर फरार हो गये।
बंधन बैंक कर्मी मधेपुरा जिला के शंकरपुर का रहने वाला है। घटना के बाद कर्मी ने इनकी जानकारी थाना को दिया। घटना के तुरंत ही थानाध्यक्ष सुबोध कुमार स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल किया।
थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया की बंधन बैंक के कर्मी द्वारा रुपए लूटे जाने की जानकारी पर छापेमारी की जा रही है। हालांकि उन्होंने बताया की इस घटना कुछ संदिग्ध लग रहा है। पूरे मामले की सूक्ष्म जांच की जा रही है।