WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
सतगावां (कोडरमा)। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर एसपी अनुदीप सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी विजय गुप्ता गुरुवार को अवैध महुआ शराब के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चला। अभियान के दौरान उन्होंने प्रखंड के कटैया पंचायत अंतर्गत ग्राम ढाब के मुसहरिया टोला निवासी कृष्णा मुसहर व अशोक मुसहर दोनों पिता स्व. गया मुसहर तथा रामबालक मुसहर पिता स्व. महेश्वर मुसहर के घरों से देसी महुआ शराब को जप्त किया गया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुल सौ लीटर देसी महुआ शराब जप्त किया गया।
साथ ही उन्होंने शराब के कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों का सत्यापन के उपरांत अग्रेतर करवाई की जाने की बात कही। छापेमारी दल में थाना प्रभारी विजय गुप्ता, हवलदार रामदेव प्रसाद, पवन कुमार, चैकीदार मुसाफिर यादव आदि शामिल थे।