अहमदाबाद: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार को पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 19.5 ओवर में 7 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। शशांक सिंह ने 29 बॉल पर नाबाद 61 रन की पारी खेली। उन्होंने IPL में पहली फिफ्टी जमाई है। आशुतोष शर्मा ने 17 बॉल पर 31 रन बनाए। नूर अहमद को दो विकेट मिले।
गुजरात टाइटंस(GT) के कप्तान शुभमन गिल ने 48 बॉल पर 89 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। साई सुदर्शन 33 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब से कगिसो रबाडा ने दो विकेट झटके। हरप्रीत ब्रार और हर्षल पटेल एक-एक विकेट मिला।
नहीं चला धवन का बल्ला
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने एक गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया और 3 विकेट से मुकाबले को जीता लिया। पंजाब की ओर से शशांक सिंह ने मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने 27 गेंदों पर 61* रन बनाए। 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही। कप्तान शिखर धवन कुछ खास नहीं कर पाए और 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दूसरे ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने धवन को बोल्ड किया। पावरप्ले के आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स का दूसरा विकेट गिरा। नूर अहमद ने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड किया। बेयरस्टो ने 13 गेंदों पर 22 रन बनाए।
गिल ने जड़ा था अर्धशतक
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने 20 ओवर में 199 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने 48 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली। उनके अलावा साई सुदर्शन ने 33, केन विलियमसन ने 26 और राहुल तेवतिया ने 23 रन बनाए। पंजाब की ओर से कगिसो रबाडा को 2 सफलताएं मिली। उनके अलावा हरप्रीत बरार और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट झटका।
शंशाक सिंह ने बदला मैच का रुख
150 के स्कोर पर पंजाब किंग्स का छठा विकेट गिरा। विकेट कीपर जितेश शर्मा ने 2 छक्कों की मदद से 8 गेंदों पर 16 रन बनाए। शंशाक सिंह 61 रन बनाकर नाबाद रहे।
कौन हैं शशांक सिंह
शशांक सिंह के पिता शैलेष सिंह सीनियर IPS हैं। वे अभी मप्र के स्पेशल डीजी हैं। शशांक सिंह छत्तीसगढ़ की ओर से रणजी मैच खेलते हैं।