मेदिनीनगर । महापौर अरुणा शंकर ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन कार्यालय में कई योजनाओं का शिलान्यास करते हुए कई चौक चौराहों के नामों का शीलापट का अनावरण एवं उद्घाटन किया l इस अवसर पर महापौर ने कहां आज हम सबों का सत्र 18-23 कार्यकाल का अंतिम दिन है अब तक हम सब मिलकर हर योजनाओं को बनाते थे और मैं अपनी निगरानी में क्रियान्वयन कराती थी ताकि बेहतर काम हो सके lअब मैं प्रहरी के रूप में हर योजनाओं पर पैनी नजर रखूंगी ताकि मेरे कार्यकाल में बनाई गई हर योजनाएं धरातल पर सही ढंग से उतरे l महापौर ने कहा हमारे निगम कर्मियों की टीम काफी ऊर्जावान एवं संवेदनशील है और झारखंड का शानदार प्रदर्शन करने वाला टीम तभी हम सब जीरो से 2022 में भारत सरकार स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन हो पाय l
आशा है इन सब के देखरेख में हमारी सारी बनाई गई योजनाएं अच्छे ढंग से मूर्त रूप लेगी l महापौर ने कहा हमारे सारे पार्षद भाई- बहने उप महापौर मेरे छोटे भाई मंगल सिंह सभी ने अपने अपने क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन किए , हर क्षेत्र में काम हुआ मैं उनका सम्मान करती हूं और हम सब मिलकर जनहित के सभी योजनाओं का क्रियान्वयन करते रहेंगे क्योंकि हम सब हारे हुए नहीं जीते हुए प्रतिनिधि है l महापौर ने अपने सभी जिला एवं निगम प्रशासनिक पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहां आज उन लोगों के मार्गदर्शन एवं साथ की वजह से निगम में ऐतिहासिक बदलाव हुआ साथी समय-समय पर उनके मार्गदर्शन की वजह से मैं बेदाग रही l महापौर ने कहा जो योजनाएं स्वीकृत है जिसका चंद दिनों में टेंडर होगा उसमें वेंडर जोन, सब्जी एवं फल मार्केट, मीट मार्केट, सभी तालाबों का जीर्णोद्धार, कच्चारोवा डैम वाटर पार्क ,सभी रोड का चौड़ीकरण, शहरी जलापूर्ति योजना, कोयल में बांध बनवाना प्रमुख है l
आज महापौर ने शहीद चौक, जगदेव शर्मा चौक, भारत माता चौक, गांधी उद्यान का उद्घाटन भी किया साथ ही महाराजा अग्रसेन चौक, महाराजा जरासंध चौक, स्वर्गीय हवलदारी राम हलदर चौक एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश रहे बाबू बैजनाथ सिंह मार्ग के सिलापट का अनावरण कर उस मार्ग एवं चौक का नामकरण करते हुए कहा यह शुभ काम मेरे हाथों से करना लिखा था जिससे कर मैं आज गौरवान्वित हूं l