बोकारो: विगत 15 अप्रैल की रात सिटी सेंटर स्थित कोज़ी स्वीट्स के निकट एक होटल में गोलियां तड़तड़ा कर शहर में दहशत फैलाने वाले गिरोह के चार मुख्य अपराधियों बीएस सिटी थाना क्षेत्र के दूंदीबाद निवासी कौशल बिहारी उर्फ कौशल कुमार प्रसाद, एलएच मोड़ का गौरव कुमार तिवारी, हरला थाना क्षेत्र के पचौरा का अमित महली तथा कॉपरेटिव कॉलोनी का बबलू किलोह उर्फ आशुतोष गौतम को पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
एसपी चंदन कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि इनके पास से एक देशी कारबाईन, 9 एमएम के 5 जिंदा कारतूस, कार्बाइन की एक खाली मैगजीन, 9 एमएम का एक देशी पिस्टल, 5 ज़िंदा कारतूस सहित गोली चलाने की घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की अपाची बाइक तथा होंडा बाइक भी बरामद हुआ है। कौशल बिहारी पर नगर के विभिन्न थानों में 9 से ज्यादा आपराधिक मामले व गौरव तिवारी पर 8 गम्भीर मामले दर्ज हैं।बोकारो पुलिस अधीक्षक के अनुसार किसी सफेदपोश के संरक्षण की सम्भावना के साथ 2-3 अन्य अपराधियों की संलिप्तता भी है पुलिस उसकी भी जांच एवं तलाश में जुटी हुई है।