WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
बोकारो : वेदांता ईएसएल सीएसआर टीम ने सिटीजन्स फाउंडेशन के सहयोग से विश्व मलेरिया दिवस पर जागरुकता शिविर का आयोजन किया। यह शिविर वेदांता ईएसएल के हेल्थ प्रोजेक्ट आरोग्य के तहत मधुनिया व बाबूराम गांव के नंद घर में किया गया। शिविर के माध्यम से लोगों को मलेरिया के कारणों, लक्षणों, उपायों एवं उपचार के विकल्पों के बारे में बताया गया। जागरूकता के साथ-साथ, जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से ग्रामीणों की मलेरिया की जांच भी की गई।
शिविर में 80 से अधिक ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी प्रदान की गई तथा 25 से अधिक लोगों का परीक्षण किया गया। वेदांता ईएसएल लोगों के कल्याण के लिए स्वास्थ्य जागरूकता शिविरों का आयोजन करने में आगे रहता है जिससे एक स्वस्थ झारखंड बन सके।