गिरिडीह। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा उपचुनाव की प्रत्याशी कल्पना सोरेन मुर्मू ने कहा कि आप यह कभी न समझें कि मैं चुनाव लड़ रही हूं। यह चुनाव आपके दिशोम गुरूजी बाबा शिबू सोरेन और आपके नेता हेमंत सोरेन का है। हेमंत सोरेन को यह नहीं लगना चाहिए कि वे जेल में हैं तो उनके कार्यकर्ता सोए हुए हैं। उन्हें लगना चाहिए कि उनका एक-एक कार्यकर्ता हेमंत है और मैदान में है, संघर्ष कर रहा है। आप यह जान लें कि यह हमारी जीत नहीं होगी, यह आपकी जीत होगी। कल्पना सोरेन जिला मुख्यालय स्थित उत्सव उपवन रिसोर्ट सभागार में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में बोल रही थीं।
कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा के लोग घरफोड़वा हैं। भाई को भाई से, परिवार को परिवार से लड़ना चाहते हैं। मैं यहां पर आकर अपनी बात नहीं करूंगी। आपकी बात और आपके सुझाव को मुझे सुनना है। कल्पना सोरेन ने कहा कि बाबा दिशोम गुरू की यह कर्मभूमि है। बाबा यहां के राजा थे और रहेंगे। उनकी कर्मभूमि में किसी को दखल नहीं देने दीजिएगा। इसलिए मैंने भी बाबा के कर्मभूमि से अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत की है। बाबा के समय से जो लोग जुड़े हैं, वे अपने अनुभवों को साझा करें, अपने हिसाब से काम करें।उन्हें कुछ बताने की जरूरत नहीं है, जिस समय बाबा संघर्ष कर रहे थे, उस समय न तो संसाधन थे और न ही इतने मीडिया। मगर आज परिस्थिति बदल चुकी है।
आज यात्रा करने की सुविधा है। मगर जिस समय उलगुलान हुआ था, उस समय संसाधन नहीं के बराबर थे। हमलोगों को यह सुनिश्चित करना है कि बाबा की यह कर्मभूमि को बचाए रखना है।आगामी 20 मई को कोडरमा लोकसभा सीट के साथ ही गाण्डेय विधानसभा सीट पर उप चुनाव होना है। इसी वर्ष जनवरी में जेएमएम विधायक डा सरफराज अहमद के इस्तीफे से सीट रिक्त हुई है। वर्तमान में डा अहमद अब राज्य सभा के सांसद है। भाजपा ने दिलीप वर्मा को गाण्डेय उप चुनाव का प्रत्याशी बनाया है। झामुमो के लिए सबसे सुरक्षित सीट के रूप चर्चित गाण्डेय सीट पर 1977 के बाद से अब तक हुए चुनावों में पांच बार जेएमएम , तीन दफे भाजपा और दो बार कांग्रेस की जीत हुई है। माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल में रहते हुए चुनाव लडु रही उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के चुनाव लड़ने से यह सीट हॉट बन गई है।