WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
डोमचांच (कोडरमा)। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2023 में श्री महेश एकेडमी डोमचांच के छात्र-छात्राओं ने अव्वल प्रदर्शन किया। वर्ग-षष्ठ से वर्ग-दशम तक के सभी सैकड़ों छात्र-छात्राओं को मंगलवार को भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत-2081 के शुभारंभ के अवसर पर गायत्री तीर्थ, शांतिकुंज हरिद्वार से प्राप्त प्रमाण पत्र वितरित किए गए। छात्रा रुखसार परवीन, कुसुम गोस्वामी, शिवम कुमार, समर कुमार, आलिया मेहता, प्रिंस कुमार, अंशिका कुमारी और आराध्या कुमारी ने उत्कृष्ट (80प्रतिशत$) प्रदर्शन का प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में निदेशक सुनील कुमार सिन्हा, प्राचार्या रीना दाराद, मोहनलाल पांडेय, मुकुल कुमार, संजय कुमार, रौशन कुमार, सौरव कुमार, सूरज कुमार शामिल हुए।