मरकच्चो (कोडरमा)। रामनवमी एवं रमजान को लेकर प्रखंड मुख्यालय सभागार में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रखंड प्रशासन के अधिकारी पंचायत प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता रामनवमी जुलूस के लाइसेंस धारी गैर लाइसेंस धारी क्षेत्र के बुद्धिजीवी उपस्थित हुए। बैठक कि अध्यक्षता सीओ परमेश्वर कुशवाहा व संचालन थाना प्रभारी सौरव शर्मा ने किया। प्रशासनिक पदाधिकारियों ने उपस्थित सभी लोगों से अपील करते हुए शांति सोहार्द तथा भाईचारगी के साथ रामनवमी एवं रमजान मनाने को कहा।
वहीं थाना प्रभारी सौरव शर्मा ने कहा कि रामनवमी एवं रमजान का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनायें एवं सभी थाना क्षेत्र के अखाड़े वाले वोलेंटियर कि तैनाती करें जिससे शांति व्यवस्था कायम रहे। मौके पर बीडीओ हुलास महतो, पुर्व प्रमुख सावित्री देवी, राजकुमार यादव, रविशंकर तिवारी, रविशंकर सिंह, रंजीत सिंह, सुनील यादव, रविन्द्र गुप्ता, विजय यादव, जनार्दन यादव, धनेश्वर यादव, रविंद्र पांडेय, तौकीर आलम, अफजल मियां, दिवाकर तिवारी, संजय सिंह, दशरथ यादव उर्फ संजू, शंभू सिंह, सकलदेव सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, लखन पासवान आदि लोग मौजूद थे।
दूसरी ओर नवलशाही थाना परिसर में भी रामनवमी व रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी नीतीश कुमार व संचालन मुखिया बेदू साव ने किया। वहीं थाना प्रभारी ने रामनवमी व रमजान पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की लोगों से अपील की। मौके पर एसआई रवि प्रकाश पंडित, बीणा देवी, देवनारायण यादव, किशोर यादव, बिरेंद्र यादव, सुभाष यादव, राजकुमार साव, हबीब मियां, अजय यादव, रणवीर शर्मा, राजेंद्र यादव, पंकज यादव, इकबाल मियां, ब्रह्मदेव यादव, देवकी राय, रामेश्वर राय आदि लोग मौजूद थे।