रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रचुर संसाधनों के बावजूद बीते 70 सालों में यूपीए सरकार ने जो नहीं किया, उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने महज 10 सालों में पूरा कर दिया। उन्होंने सिर्फ घोषणाएं और संकल्प पत्र जारी करने का ही काम नहीं किया बल्कि उन्हें धरातल पर उतारा भी। खासकर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए। यह काबिले तारीफ है। वर्तमान समय में उद्यमिता को बढ़ावा देने से कुशल और प्रशिक्षित युवाओं के बीच बेरोजगारी की स्थिति नहीं है।
प्रधानमंत्री ने युवाओं की ओर ध्यान देते हुए स्कील इंडिया, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, आत्मनिर्भर भारत, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना समेत कई योजनाओं की शुरुआत की। इसका परिणाम है कि राष्ट्र के उद्यमी युवा अन्य युवाओं को आगे बढ़ाने में सहायक हैं। बाबूलाल मरांडी भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर की ओर से मंगलवार को रांची में युवा संवाद को संबोधित कर रहे थे।
संजय सेठ ने युवाओं के प्रयास से सस्टेनेबल डेवलपमेंट की बात कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान की केन्द्र सरकार युवाओं की भी सुनती है और उनसे कॉन्सेप्ट लेकर योजनाओं का निर्माण करती है। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपेंट पर रांची ही नहीं बल्कि पूरे देश में तेजी से विकास हुआ है। चाहे बुलेट ट्रेन परिचालन की बात हो या फिर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की, चाहे सड़कों से शहरों और नगरों को जोड़ने की बात हो या फिर फ्लाईओवर और ओवर ब्रिज निर्माण की।