WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बड़ा तालाब से पुलिस ने युवक का शव बुधवार को बरामद किया है। मृतक की शिनाख्त हिंदपीढ़ी सेकेंड स्ट्रीट शिवाजी चौक के पास रहने वाले मो. शमसाद आलम के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को तालाब से बाहर निकाला। इसके बाद जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
कोतवाली इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि कि युवक पिछले तीन दिनों से लापता था, हिंदपीढ़ी थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।