कोडरमा। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जे.जे. काॅलेज में लगाए जा रहे मतदान कर्मियों का पोस्टल बैलेट से संबंधित अंतिम दिन का प्रशिक्षण समाप्त हुआ। उक्त प्रशिक्षण 8 से 10 अप्रैल 2024 तक डीडीसी ऋतुराज के मार्गदर्शन में चलाया गया। प्रशिक्षण में लगभग तीन हजार कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। चुनाव के दिन बूथ पर जाने वाले सभी पीठासीन पदाधिकारी, पोलिं्लग पदाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। वहीं पिंक बूथ पर ड्यूटी में जाने वाली महिला पदाधिकारी को भी प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान बताया गया कि पोस्टल बैलेट जारी करने के लिए प्रपत्र 12 में आवेदन प्राप्त किया गया, जिसमें सभी ने अपना बूथ संख्या, वोटर लिस्ट का क्रमांक अपना विधानसभा का नाम एवं संख्या, अपने लोकसभा का नाम एवं संख्या तथा अपना एपिक संख्या दर्ज किया। सभी को वोटर हेल्प लाईन एप डाउनलोड करवाया गया एवं उसके माध्यम से अपना वोटर क्रमांक, बूथ संख्या पता करने की विधि बताई गयी। वहीं प्रशिक्षक सुदीप सहाय, अश्विनि तिवारी, मनोज चैरसिया, रामचंद्र ठाकुर, राजेस्वर पांडे समेत अन्य ने सभी कर्मियों को डाक मतपत्र से अपना मत का प्रयोग करने कि विधि को विस्तार से बताया।
वहीं बताया गया कि पोलिंग एक मतदाता की पहचान कर, उनका नाम, वोटर क्रमांक मतदाता रजिस्टर में अंकित कर उनका हस्ताक्षर बनाएंगे। पोलिं्लग दो, बाएं हाथ के तर्जनी में अमिट स्याही लगाएंगे। पोलिंग तीन, मतदाता को डाक मतपत्र जारी करेंगे, उसके साथ प्रपत्र 13 क निर्वाचक की घोषणा, 13 ख, मत पत्र रखने का लिफाफा एवं 13 ग, बड़ा लिफाफा जिसमें मतपत्र युक्त छोटा लिफाफा एवं घोषणा प्रपत्र डालकर सील किया जायेगा तथा ड्राॅप बाॅक्स में डाला जायेगा।
घोषणा प्रपत्र को पीठासीन पदाधिकारी द्वारा सत्यापित किया जायेगा। वोटर अपना मत का प्रयोग मतपत्र पर चिन्ह लगा कर करेंगे। वहीं प्रशिक्षण के क्रम में डीडीसी उपस्थित होकर सभी छः कमरों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों को पोस्टल बैलेट संबधित जरूरी बातों से अवगत कराया एवं कहा कि अंतिम प्रशिक्षण के दिन अपने मत का प्रयोग पोस्टल वैलेट के माध्यम से करेंगे। मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ग्रिजा शंकर महतो, जिला सहकारिता पदाधिकारी रूमी झा, जिला जन सूचना पदाधिकारी सुभाष यादव आदि मौजूद थे।