झुमरीतिलैया (कोडरमा)। गांधी स्कूल रोड नटखट प्ले स्कूल में रविवार को नए सत्र के उपलक्ष में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य और फैशन शो कर प्रोग्राम में समा बांध दिया और साथ-साथ अभिभावक भी नित्य और फैशन शो में पार्टिसिपेट किए।
फैशन शो में प्रथम लक्ष्मी बर्णवाल, द्वितीय रिंकी राज और तृतीय रिंकू रही। वहीं निर्देशक मिथिलेश सिंह ने बताया कि परीक्षा खत्म होने के बाद नए सत्र शुरू होने के बीच में जो समय मिलता है, उसमें बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ कला संस्कृत में उनकी प्रतिभा को निखारने का मौका दिया जाता है। वहीं अतिथि के रूप में मौजूद झुमरी तिलैया नगर परिषद के सिटी मैनेजर डाॅ. अरविंद मोदी ने बताया कि शिक्षा अमूल धरोहर है और इसके बीना विकाश की कल्पना भी अधूरी है। वहीं गांधी स्कूल की प्रिंसिपल निशा भारद्वाज ने भी बच्चों का लोक नित्य और फैशन शो देख कर उनकी काफी प्रशंसा की। वहीं जो बच्चे वार्षिक परीक्षा में अपने क्लास में टॉप रैंक लाए थे उन सभी बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देखकर सम्मानित किया गया।
मौके पर ऋतु कुमारी, अंशिका कुमारी, रश्मि जयशवाल, सिमरन कुमारी, दीपा कुमारी, प्रीती कुमारी, प्रिया कुमारी, खुशी कुमारी, आदित्य कुमार, चंदन कुमार समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।