WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। भारतीय जीवन बीमा निगम झुमरीतिलैया शाखा के स्थानांतरण के विरोध में सुंदर होटल के समीप अभिकर्ताओं द्वारा धरना दिया गया। जिसमे आॅल इंडिया लियाफ़ी, झुमरीतिलैया शाखा द्वारा प्रबंधन से फिर से ये मांग की गयी कि प्रबंधन द्वारा शाखा के लिए जो स्थान का चयन किया गया है वह कदाचित किसी भी दृष्टिकोण से सुरक्षित नही है, इसलिए इस पर पुनर्विचार करने कि जरूरत है। इतने बड़े संस्थान के शाखा के लिए स्थल कम से कम मुख्य मार्ग में ही होना चाहिए, जैसा कि सर्कुलर भी है। इस धरना में नन्दलाल प्रसाद बर्णवाल, अनीस सिंह, डोमचांच एसओ और चैपारण एसओ के सैकड़ों की संख्या में अभिकर्ता और पाॅलिसीधारक शामिल हुए।